धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा के उतरौला में उसके ठिकानों पर ई डी ने दी दबिश ,उतरौला के शोरूम पर ई डी ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
उतरौला बलरामपुर/उतरौला के मधपुर में कथित धर्मांतरण रैकेट की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने छांगुर बाबा के नाम से मशहूर जमालुद्दीन शाह और उसके साथियों से जुड़े 14 ठिकानों पर छापेमारी की।यह छापे गुरुवार को उतरौला में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर मारे गए.
ईडी को शक है कि छांगुर बाबा इस धर्मांतरण गिरोह का मुख्य सरगना है. तलाशी के दौरान एजेंसी को भारी मात्रा में नकदी, सोना, ज़मीन के दस्तावेज़ और महंगी गाड़ियां मिली हैं. जांच में यह भी पता चला है कि छांगुर बाबा के खातों से मुंबई के शहज़ाद शेख के खातों में 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि ट्रांसफर की गई थी।
छांगुर बाबा कभी साइकिल पर अंगूठियां और ताबीज़ बेचा करता था लेकिन अब उस पर विदेशी फंडिंग के ज़रिए धर्मांतरण का एक बड़ा नेटवर्क चलाने का आरोप है।
अधिकारियों का कहना है कि छांगुर बाबा ने धार्मिक गतिविधियों की आड़ में करोड़ों की संपत्ति बनाई है।शुरुआती
जांच में पता चला है कि उसके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है और उसने लगभग 40 बैंक खातों के ज़रिए 106 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल किया है।इसमें से ज़्यादातर पैसा कथित तौर पर मध्य पूर्व के देशों से आया है.
ईडी कर रही है जांच
छांगुर बाबा बलरामपुर ज़िले के रेहरा माफ़ी गांव का निवासी है और पहले ग्राम प्रधान भी रह चुका है. उसका नेटवर्क ख़ास तौर पर नेपाल सीमा से सटे उतरौला इलाके में फैला हुआ है. ईडी फिलहाल छांगुर बाबा और उसके साथियों के बैंक खातों, संपत्तियों और विदेशी लेन-देन की जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस पैसे का इस्तेमाल जबरन धर्मांतरण के लिए किया गया था. जांच अभी जारी है और एजेंसी डिजिटल सबूतों और दस्तावेज़ों की जांच कर रही है.