देर शाम बीएसए का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया
सीतापुर।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह को मंगलवार दोपहर उनके कार्यालय में ही प्राथमिक विद्यालय नदवा, महमूदाबाद के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा ने बेल्ट से पीट दिया। चंद सेकेंड में बीएसए पर कई वार किए गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीएसए ने लापरवाही के मामले में प्रधानाध्यापक को डांटा तो वह आगबबूला हो गया। अचानक बेल्ट निकालकर बीएसए पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा। बीच-बचाव कर रहे लिपिक प्रेम शंकर मौर्या से भी आरोपी ने हाथापाई की। इस दौरान बीएसए का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया और मेज़ पर रखे सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए।
घटना के दौरान कार्यालय में शोर-शराबा सुनकर अन्य कर्मचारी दौड़े और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि बीएसए की तहरीर पर आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ जान से मारने की धमकी, सरकारी अभिलेख नष्ट करने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। देर शाम बीएसए का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया।
क्या था मामला
बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने अपनी सहायक अध्यापिका को लापरवाही का नोटिस दिया था और उसे राजनीतिक ग्रुपों में साझा कर दिया। इसकी शिकायत पर जवाब तलब करने के लिए प्रधानाध्यापक को बुलाया गया था। सुनवाई के दौरान ही यह विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई तक जा पहुँची।