Bjp कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के सामने चुनाव लडरहे BSP प्रत्यासी नही बता पाए MLA का फूल फार्म
गोण्डा आज बसपा प्रत्यासी श्याम नरायन कोरी ने मानकपुर विधानसभा से किया नामांकन मानकपुर विधानसभा सीट सुरक्षित विधानसभा है मनकापुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कैबिनेट मिनिस्टर रमापति शास्त्री लड़ रहे हैं चुनाव उनके सामने श्याम नारायण ने बसपा से ठोका है ताल तो वंही
आम आदमी पार्टी से गौरा विधानसभा संजय पाठक ने किया नामांकन पत्रकारों से रूबरू होते हुए संजय पाठक ने कहा विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लाडूगा वही वही पत्रकार के सवाल पर आम आदमी पार्टी शिक्षित लोगों को टिकट दी है जब पत्रकार ने एमएलए एलएलबी का फुल फॉर्म पूछा तो नहीं बता पाए आम आदमी पार्टी के संजय पाठक वहीं बसपा प्रत्याशी श्याम नारायण से जब एमएलए का फुल फॉर्म पूछा गया तो बोले विधायक होता है उल्टे पत्रकारों से ही सवाल करने लगे