मानव तस्करी के लिए विशेष अभियान

0
15

पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में मानव तस्करी की रोकथाम हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में चलाया गया “ऑपरेशन रक्षा अभियान

रिपोर्टर :-नीरज मिश्रा

गोण्डा अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेशानुसार मानव तस्करी की रोकथाम, महिलाओं एवं बालिकाओं के संरक्षण, रेस्क्यू, विधिक कार्यवाही एवं पीड़ितों के पुनर्वास हेतु 15 दिवसीय “ऑपरेशन रक्षा” अभियान के दौरान आज दिनांक 20.01.2026 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल के निर्देशन में  अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय एवं  क्षेत्राधिकारी सदर  शिल्पा वर्मा के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत संचालित स्पा सेंटरों, मसाज पार्लरों एवं होटलों में विशेष अभियान चलाकर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई अवांछनीय गतिविधि प्रकाश में नहीं आई। साथ ही संबंधित संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या अवैध गतिविधि पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

*इस अभियान के दौरान एएचटीयू प्रभारी  लाल बिहारी मय टीम, एसजेपीयू प्रभारी  प्रियंका , आरक्षी अखिलेश यादव तथा अपराजिता सामाजिक संगठन से  आत्रेय त्रिपाठी एवं चाइल्ड लाइन गोण्डा से  हितेश भारद्वाज उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here