पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर ने दिया बड़ा बयान संगीत सोम के क्षेत्र में होता है

0
41

सपा सरकार के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बीजेपी और संगीत सोम पर निशान साधते हुए कहा कि संगीत सोम तो हमारे अच्छे मित्र और भाई हैं लेकिन उनके क्षेत्र में 8-9 गाय और भैंस काटने की फैक्ट्रियां हैं पहले उसका जवाब दें उनके यहां से मीट एक्सपोर्ट होता है।

रिपोर्टर-नीरज मिश्रा

खबर गोंडा से है जहां आज एक निजी कंपनी के शोरूम में शेयरा कार की लांचिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सपा सरकार में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी सूरज सिंह लॉन्चिंग के दौरान शामिल थे वहीं चर्चित प्रकरण काशी की मणिकर्णिका घाट पर बोलते हुए कहा कि यह बीजेपी सरकार का बहुरूपियापन है काशी के कण कण में शिव बसे हैं उसको डिस्टर्ब किया जा रहा है आने वाला समय भाजपा के लिए अच्छा नहीं होगा
वही संगीत सोम पर निशाना चाहते हुए कहा कि पहले संगीत सोम उस बात का जवाब दें। 8से9 फैक्ट्रियां हैं जहां से मीट एक्सपोर्ट होता है और संगीत सोम और उनकी पत्नी डायरेक्टर है उस फैक्ट्री की अखिलेश यादव बहुत ऊपर जा चुके हैं उनका देश के तीन नेताओं में नाम है।

समाजवादी सरकार के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने भाजपा नेता संगीत सोम पर निशाना साधा है संगीत सोम ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधाते हुए कहा था कि मुगल शासन के अंतिम शासक है और दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे..

योगेश प्रताप सिंह ने संगीत सोम भाई पहले देख ले अपनी गाय कटती हुई फैक्ट्रियां मेरे अच्छे मित्रहैं मेरे साथ विधायक भी थे भाजपा से उसे समय में सपा से मंत्री था मेरे अच्छे मित्रों में से हैं उनके इस तरीके का भाषण शोभा नहीं देता है क्योंकि वह चुनाव हार चुके हैं उनको कहीं लाइन लाइट में रहना है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने संगीत सोम को चुनाव हराया भी है पहले वह 8-9 फैक्ट्री का जवाब दें जहां से गाय और भैंस काटते हैं जहां से मीट का एक्सपोर्ट होता है जवाब दे फिर अखिलेश यादव जी के बारे में बात करें अखिलेश यादव जी उनके सबके सीमा से बहुत बाहर जा चुके हैं आप देश के तीन नेताओं में उनकी गिनती होती है।
आप दो दिन पहले देख लीजिए 9 फैक्ट्री का नाम है उनकी पत्नी दोनों डायरेक्टर हैं।

वही काशी के मेडिकल का घाट के प्रकरण में बोलते हुए सपा के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा जो बहरूपियापन है भारतीय जनता पार्टी का वह बहुरूपिया पान का परिणाम है काशी की जो घटना है मंदिर को तोड़ा जा रहा है काशी का मतलब है कंड़ कंड में शंकर बसे हैं कंड़ कंड़ में शंकर की बसहो जिस तरीके से वहां डिस्टर्ब किया गया है तोड़ा गया है आने वाला समय जो सत्ता के नशे में इस समय चूर हैं उनके लिए काशी का जो घटना है वह अच्छा नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here