कूटरचना कर 21.47 करोड़ रुपये की जालसाजी व गबन का वांछित आरोपी गिरफ्तार
तत्कालीन बैंक प्रबंधक को कोतवाली नगर पुलिस ने मनकापुर बस अड्डे से दबोचा
रिपोर्टर नीरज मिश्रा
गोंडा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली नगर पुलिस ने कूटरचना कर लगभग 21.47 करोड़ रुपये की जालसाजी एवं गबन के मामले में वांछित चल रहे तत्कालीन बैंक प्रबंधक पवन कुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय के नेतृत्व में की गई।
कैसे हुआ करोड़ों का घोटाला
थाना कोतवाली नगर में दर्ज मु.अ.सं. 044/2026 एवं 045/2026 के अनुसार, दिनांक 02 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा गोंडा के सहायक महाप्रबंधक/मुख्य प्रबंधक भुवन चंद्र सती द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई थी।
शिकायत में बताया गया कि बैंक में ऋण वितरण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। भारतीय रिजर्व बैंक में इम्पैनल्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा कराए गए स्पेशल ऑडिट की अंतरिम रिपोर्ट एवं गठित समिति की संस्तुति में यह खुलासा हुआ कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल ने बैंक कर्मियों व खाताधारकों के साथ मिलकर संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हुए बैंक की नीति तथा आरबीआई व नाबार्ड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया।
फर्जी दस्तावेजों से हुआ गबन
जांच में यह भी पाया गया कि अभियुक्त ने स्वयं, अपने परिजनों एवं गिरोह के सदस्यों को बिना पात्रता व आवश्यक दस्तावेजों के ऋण स्वीकृत किए। फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से 205 खाताधारकों के ऋण व बचत खातों तथा 05 आंतरिक खातों से कुल 2147.78 लाख रुपये की धनराशि विभिन्न बैंकिंग चैनलों से गबन की गई।
इसके अतिरिक्त 05 आंतरिक खातों से 46.13 लाख रुपये की अनधिकृत निकासी भी की गई।
मनकापुर बस अड्डे से गिरफ्तारी
कोतवाली नगर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। दिनांक 18 जनवरी 2026 को तकनीकी एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पवन कुमार पाल को मनकापुर बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
पवन कुमार पाल,
पुत्र स्व. राम केवल पाल,
निवासी कृष्णानगर कॉलोनी, जनौरा परिक्रमा मार्ग,
एनएसएस विद्यालय के पास, नाका जनौरा, फैजाबाद।
(तत्कालीन शाखा प्रबंधक, यूपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, गोंडा)
पंजीकृत मुकदमे
मु.अ.सं. 044/2026
धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(5), 351(3) बीएनएस
मु.अ.सं. 045/2026
धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(5) बीएनएस
थाना – कोतवाली नगर, जनपद गोंडा
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ.नि. पिंटू कुमार यादव, चौकी प्रभारी महराजगंज
हे.का. रविश कुमार गौड़
का. अमित तोमर