सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

0
20

जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने तथा यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन के दृष्टिगत चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

*अभियान में स्कूली वाहनों के फिटनेस मानकों की गहन जांच कर यात्री बसों के विरुद्ध की गई सघन चेकिंग*

रिपोर्टर नीरज मिश्रा

*गोण्डा 17 जनवरी,2026*।
जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए जाने तथा यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तथा जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्कूली वाहनों के फिटनेस मानकों की गहन जांच की गई, साथ ही यात्री बसों के विरुद्ध भी सघन चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

अभियान के दौरान स्कूली वाहनों में फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, बीमा, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर, आपातकालीन दरवाजे तथा वाहन की समग्र स्थिति की जांच की गई। मानकों पर खरे न उतरने वाले वाहनों को मौके पर ही चिन्हित करते हुए संबंधित वाहन स्वामियों एवं चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा नियमों के उल्लंघन पर विधिक कार्यवाही भी की गई। एआरटीओ प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में यात्री बसों की भी जांच की गई, जिसमें ओवरलोडिंग, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, वाहन की तकनीकी स्थिति, चालक के ड्राइविंग लाइसेंस, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित बस चालकों एवं परिचालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।

चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ (प्रशासन) श्री आर.सी. भारतीय द्वारा मौके पर उपस्थित वाहन चालकों, परिचालकों, वाहन स्वामियों तथा आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, तेज गति से वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करने तथा यातायात संकेतों का पालन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। अंत में वहां उपस्थित सभी लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि जनपद में सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here