नमामि गंगे योजना के तहत सरयू नदी का भव्य आरती समारोह

0
84

नमामि गंगे योजना के तहत कर्नलगंज में भव्य कार्यक्रम, जिलाधिकारी ने की मां सरयू की आरती

राजमंगल सिंह

गोंडा जनपद के कर्नलगंज स्थित सरयू घाट पर आज नमामि गंगे योजना के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नदी संरक्षण, स्वच्छता और जन-जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां सरयू की आरती कर प्रदेश और जनपदवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने उपस्थित लोगों से नदियों की स्वच्छता बनाए रखने और प्रदूषण रोकने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरयू जैसी पवित्र नदियाँ हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का प्रतीक हैं, इसलिए उनका संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, नमामि गंगे टीम, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी ने ‘स्वच्छ नदी – स्वस्थ जीवन’ का संदेश देते हुए नदी किनारे सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया।

जिलाधिकारी ने अपील की कि कोई भी व्यक्ति नदियों में कचरा, प्लास्टिक या अपशिष्ट न डाले। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे योजना का उद्देश्य न केवल नदी की सफाई है, बल्कि जनमानस में पर्यावरण संरक्षण की भावना जगाना भी है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती और जय सरयू माता के जयकारों के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here