महिको प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फसल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

0
49

कर्नलगंज में महिको प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फसल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

कर्नलगंज तहसील के सीसामऊ गांव में महिको सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तत्वावधान में फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी की ओर से धान की उन्नत प्रजाति MRP 5454 का प्रदर्शन किसानों के समक्ष किया गया। प्रदर्शनी के दौरान कंपनी के कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को धान की इस प्रजाति की विशेषताएं, उत्पादन क्षमता और रोग प्रतिरोधक गुणों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आगामी रबी सीजन की फसलों — सरसों और गेहूं — की वैज्ञानिक खेती के तरीकों पर भी उपयोगी तकनीकी जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में लगभग ढाई सौ किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कंपनी द्वारा प्रदर्शित उन्नत तकनीकों में गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर कंपनी के जोनल बिजनेस मैनेजर श्री हरप्रीत सिंह भाटिया, रीजनल बिजनेस मैनेजर श्री निलेश सिंह, टेरिटरी बिजनेस मैनेजर अखिलेन्द्र सिंह तथा किसान सलाहकार उपस्थित रहे। वक्ताओं ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने, गुणवत्तापूर्ण बीजों के प्रयोग और वैज्ञानिक विधियों से खेती करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने कंपनी की पहल की सराहना की और इसे अत्यंत लाभदायक बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here