किसान के बाग में निकल रहे 1 किलो तक के अमरूद

-50 बीघा जमीन में करीब 4 हजार अमरूद के पेड़ लगे
-इस अमरूद की खासियत यह इसमे एक भी बीज नही होता
-प्रगतिशील किसान उपजा रहा उन्नतिशील अमरूद
-कस्टम विभाग के कमिश्नर में शुरू की थी खेती
-छत्तीसगढ़ के रायपुर से लाये गए थे अमरूद के पेड़
-पूरे प्रदेश में बिकता है बावन ब्लाक के बेहटी का यह अमरूद
हरदोई जिले में उन्नत तकनीक से कृषि कर लोग अच्छी पैदावार ले रहे हैं। साथ साथ इसके लिए अच्छे किस्म के बीज व पौधे लगा रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं बावन ब्लाक के बेहटी निवासी रामू सिंह निखिल जिन्होंने अपने फार्म में एक ऐसी वैरायटी के अमरूद का बाग लगाया है जिसका वजन देशी अमरूद की अपेक्षा कई गुना ज्यादा है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
आज हम हरदोई के बावन विकास खंड के एक ऐसे ही किसान की कहानी लेकर आए हैं जिन्होंने खेती को एक कदम और ऊपर बढ़ाया है।इस छोटे से गांव के निवासी और कस्टम विभाग के कमिश्नर एसके सोमवंशी ने इस बाग को लगाया था।इस बाग के मालिक रामू सिंह बताते है कि करीब 50 बीघा जमीन में 4 हजार अमरूद के पेड़ लगे है।दिलचस्प बात यह है कि उनके द्वारा उगाया जाने वाले अमरूद का वजन 500 ग्राम से 1 किलो तक है और इसमें बीज नही जिसके चलते वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।इन अमरूदों की पौध छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई थी और इसकी बिक्री प्रदेश के कई जिलों में होती है।अमरुद के पेड़ों में काफी बड़े आकार के फल लगे है।इन फलों को विभिन्न तरीके से सुरक्षित रखने के लिए तमाम उपाय किये जाते है।
विज़ुअल























