सपा नेता ने सैकड़ो लोगों को दीपावली में दिया उपहार

0
18

दीपावली पर मसूद खान गरीब परिवारों को बांटे उपहार

गोण्डा हर वर्ष की बात इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद आलम खान द्वारा अपने आवास विकास स्थित अपने मकान पर सैकड़ो गरीब परिवारों को उपहार बांटे जिसमें मिठाइयां, नगद धनराशि, व अन्य उपहार दिया गया और पूरे देशवासियों को धनतेरस और दीपावली की बधाई दी इस अवसर पर बोलते हुए मसूद आलम खान ने कहा कि जो उनका फर्ज है वह अहले सियासत जाने मेरा पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे हमने हमेशा आपसी सद्भाव भाईचारा को और गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने का काम किया है हमने हमेशा गरीबों कमजोरों की मदद की है

चाहे वह होली हो चाहे वह लॉकडाउन के समय पंद्रह 15000 हजार परिवारों को राशन बांटना हो चाहे कजरी तीज पर प्रेम पंडाल लगाकर भाईचारे का संदेश देना हो होली पर गरीब परिवारों को उपहार बांटना हो रमजान और ईद में जरूरतमंदों की मदद करना हो इन सब कार्य की प्रेरणा हमारे पूर्वजों से मुझे मिली है जो हम करते हैं और आगे करते रहेंगे और यही असली समाजवाद है इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने दीपावली की बधाई दी और कहा की मसूद खान दानी भी हैं और गांधी भी हैं इन्होंने हमेशा भाईचारे को मजबूत करने का काम किया है और माननीय अखिलेश यादव जी के समाजवाद को अपनाने का काम किया है

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी सदर गोंडा हाजी जकी खान, जियाउर्रहमान खान, अनिल चौधरी, युवा नेता सुफियान खान कृष्ण चंद्र पांडे, आसिफ लारी, फरमान खान सभासद, एजाज अहमद सलमानी, शाहरुख खान, राजेश मौर्य, नान बच्चा मिश्रा लंबरदार, राजू वर्मा, नंद गोपाल गौतम, अजय यादव, वीरेंद्र कुमार प्रजापति, फहद सिद्दीकी, शरीक खान मैनेजर विनय सिंह , संजय शुक्ल, सलमान खान,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here