हापुड़ जनपद में दिखा पूर्वांचल के शेर का परचम जैसलमेर की महारानी के साथ

0
168

साठा–चौरासी में गूंजी पूर्वांचल के शेर और जैसलमेर की महारानी की ललकार

राजमंगल सिंह

हापुड़ जनपद के पिलखुवा क्षेत्र स्थित कन्हा श्याम मंडप में आज दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को सर्व समाज दीपावली मिलन एवं सहभोज समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई ठाकुर अजय चौहान ने की। इस आयोजन की तैयारियां कई दिनों से जारी थीं, जो रविवार को रंग लाईं।

दोपहर 12 बजे आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सुबह से ही क्षेत्रवासियों का भारी जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। मंच देश–प्रदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति से गरिमामय हो उठा।

मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण शरण सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता जैसलमेर दरबार की महारानी राजेश्वरी राजलक्ष्मी भाटी ने की।

सर्व समाज को आशीर्वचन देने हेतु महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी शाश्वतानंद गिरि जी महाराज ने अपने ओजस्वी विचारों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन सह–संयोजक रविंद्र सिंह चौहान ने किया।

साठा–चौरासी क्षेत्र की जानी–मानी हस्तियों के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जब मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह ने मंच संभाला तो सभा “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठी। अपने चिर–परिचित अंदाज में गीतों, दोहों और मुहावरों के माध्यम से उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित किया और युवाओं से “बल, बुद्धि और विद्या” को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया।

इसके बाद जब महारानी राजलक्ष्मी भाटी ने माइक संभाला, तो मंच पर मौजूद महिला शक्ति और युवाओं दोनों में जोश भर गया। उन्होंने सर्व समाज की एकता, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

जैसा कि कार्यक्रम के शीर्षक से स्पष्ट था, यह आयोजन सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए दीपावली मिलन और सहभोज के रूप में रखा गया था। 36 बिरादरियों को एक मंच पर लाने का यह प्रयास निश्चित रूप से क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख गणमान्य अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल, दाऊजी अनिल सिंह, ऋषिपाल सिंह परमार, मीडिया संगठन के प्रदेश महासचिव सुमित सिसोदिया, महावीर सिंह, ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया, राजेंद्र पहलवान, विक्की चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here