पुलिस महानिरीक्षक ने अचानक कोतवाली नगर देहात का किया निरीक्षण

0
32

मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा जनपद बहराइच के थाना कोतवाली नगर, कोतवाली देहात व महिला थाना के मिशन शक्ति केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

बहराइच -आज दिनाँक 01-10-2025 को  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में प्रदेश भर में चलाये जा रहें मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र  अमित पाठक द्वारा जनपद बहराइच के थाना कोतवाली नगर, कोतवाली देहात व महिला थाना के मिशन शक्ति केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।* आई0जी0 देवीपाटन द्वारा सभी मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों/पुलिस कर्मियों को शासन द्वारा जारी की गई मिशन शक्ति की SOP के संबंध में ब्रीफ किया गया व उसके क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को गांवों/मोहल्लों,स्कूलों और बाजारों में चौपाल आदि लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किये जाने के साथ ही शोहदों/मनचलों पर सख्त कार्यवाही और सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । *पुलिस महानिरीक्षक द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर स्टंटबाजों/शोहदों, ब्लैक फिल्म, हूटर गलत नम्बर प्लेट व मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों के विरूद्ध संघन चेकिंग अभियान चलाया जा है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here