पंख और एसबीआई फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय स्पेशल हेल्थ कैम्प हुआ सम्पन्न

0
57

अंबा और करिकोट गाँव में दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन SBI फाउंडेशन और पंख संस्था के द्वारा आयोजित किया गया

बहराइच ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से 27 एवं 28 सितम्बर 2025 को अंबा और करिकोट गाँव में दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर दो सामुदायिक स्थलों पर एक साथ आयोजित किया गया, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँच सकें और लोग अपने घर के नज़दीक ही चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकें।

इस स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सक को आमंत्रित किया गया था। दोनों ही विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गाँव के लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका चिकित्सकीय परामर्श दिया। त्वचा संबंधी रोगों से पीड़ित अनेक ग्रामीणों को उचित उपचार की सलाह दी गई, वहीं सामान्य बीमारियों जैसे बुखार, पेट दर्द, सिर दर्द, कमजोरी और अन्य मौसमी रोगों की भी जाँच कर दवाएँ उपलब्ध कराई गईं।

दो दिनों तक चले इस शिविर के माध्यम से कुल 207 सामुदायिक लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इनमें से कई मरीज ऐसे थे, जिन्हें पहले उचित उपचार उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। डॉक्टरों ने उन्हें न केवल दवा दी, बल्कि आगे की सावधानियों एवं जीवनशैली से जुड़ी सलाह भी साझा की। शिविर में उपस्थित टीम ने यह सुनिश्चित किया कि हर लाभार्थी तक आवश्यक दवाएँ समय पर पहुँचें और किसी भी गंभीर रोगी को आगे रेफर किया जा सके।

गाँव के लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहें तो ग्रामीणों को शहर जाने की आवश्यकता कम होगी और स्वास्थ्य सुविधाएँ स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।

कुल मिलाकर, यह शिविर ग्रामीण समुदाय के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों से स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार सेवाओं का दायरा और व्यापक होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here