नवाबगंज (गोण्डा) बीते पंद्रह दिनों में नवाबगंज कस्बे के दो युवक अचानक घर से लापता हो गए। स्थानीय पुलिस युवकों की तलाश के लिए प्रयासरत है।
कस्बे के मोहल्ला चाईटोला के कुलदीप कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद सोमवार दोपहर घर आए। अचानक हुए पारिवारिक झगड़े के बाद नाराज कुलदीप ने घर छोड़ दिया। देर शाम तक लौटने पर उनके बड़े भाई जगदीश प्रसाद ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों की मदद से खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
कस्बे के मोहल्ला कहरान निवासी महेश पुत्र राम शंकर भी लगभग दस दिन पहले अचानक घर से गायब हो गए। महेश नवीन सब्जी मंडी गेट के पास जलपान की दुकान करते थे। अपने व्यवसाय और निजी खर्च के लिए उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था। समय पर भुगतान न कर पाने और बढ़ते तनाव के कारण परिवार में अक्सर झगड़े होते थे। स्थानीय लोग बताते हैं कि कर्ज के भारी बोझ और मानसिक तनाव के चलते महेश ने घर छोड़ना ही सही समझा।
कस्बा चौकी प्रभारी पंकज यादव ने बताया कि पुलिस और परिवार मिलकर दोनों युवकों को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।