कॉन्वेंट से भी अच्छा जिले के 7 प्राथमिक विद्यालय का इनॉग्रेशन हुआ आज

0
166

गोंडा में प्राथमिक विद्यालय परेड सरकार में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

गोंडा, 1 सितंबर 2025।
जनपद गोंडा के शिक्षा क्षेत्र झंझरी के प्राथमिक विद्यालय परेड सरकार में सोमवार को आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ किया गया। इस स्मार्ट क्लासरूम का निर्माण पंख संस्था और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर के सहयोग से किया गया है। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

स्मार्ट क्लासरूम को बच्चों की पढ़ाई को रोचक और उपयोगी बनाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। इस कक्षा के भीतर और बाहर आकर्षक पेंटिंग एवं चित्रकारी की गई है, जिससे बच्चों को प्रेरणादायी वातावरण मिल सके। वहीं अंदर की व्यवस्था को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसमें 50 राइटिंग चेयर और 65 इंच की एलईडी स्क्रीन यूपीएस सपोर्ट के साथ लगाई गई है, ताकि बिजली न रहने पर भी पढ़ाई बाधित न हो।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा यूटीआई संस्था के दिल्ली से आशीष प्रसाद शर्मा, लखनऊ से पवन कुमार, पंख संस्था नोएडा की प्रेसिडेंट आरती थापा, एजुकेटिव डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक रजत शर्मा और सीनियर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजमंगल सिंह भी मंचासीन रहे।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना यादव ने सभी अतिथियों का बुके और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। वहीं पंख संस्था की प्रेसिडेंट आरती थापा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। तो वही प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी पंख संस्था की प्रेसिडेंट आरती थापा को मोमेंटो देकर स्वागत किया इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण बच्चों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों से भरा रहा। वही नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना और देशभक्ति पर नृत्य करते हुए आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ।

स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और पंख संस्था की प्रेसिडेंट आरती थापा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्मार्ट क्लासरूम बच्चों को तकनीक आधारित शिक्षा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने में सहायक होगी।

खंड शिक्षा अधिकारी ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों की पढ़ाई में न केवल गुणवत्ता आएगी बल्कि उनमें सीखने की रुचि भी बढ़ेगी। पंख संस्था की प्रेसिडेंट आरती थापा ने कहा कि संस्था का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को तकनीक और संसाधनों से सशक्त बनाकर बच्चों का भविष्य संवारना।

इस अवसर पर बच्चों ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें पढ़ाई में और मजा आएगा। स्थानीय अभिभावकों ने संस्था और प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहल ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा देगी।

 

कुल मिलाकर, प्राथमिक विद्यालय परेड सरकार में स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल बच्चों को आधुनिक तकनीक से पढ़ने का अवसर मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अंचलों की शिक्षा प्रणाली में भी गुणात्मक बदलाव आएगा। कोई शिक्षा विभाग के सामान्य राजेश सिंह एमडीएम इंचार्ज गणेश गुप्ता सहित बेसिक शिक्षा विभाग की कई जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here