शिव मंदिर व रामलीला समिति की 10 लाख की धनराशि हड़पने का मामला

0
67

मवाना में भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर नेता पर गंभीर आरोप, श्री शिव मंदिर व रामलीला समिति की 10 लाख की धनराशि हड़पने का मामला!

मवाना (मेरठ)। मवाना क्षेत्र में भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के कारनामे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मोहल्ला कल्याण सिंह, मवाना निवासी  अनिता गुप्ता ने उपजिलाधिकारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सपा नेता विनोद गुप्ता और उनके भाई मदन गुप्ता (पुत्र स्व. शांति शरण, निवासी गुडमंडी, मवाना) ने कुटरचित दस्तावेजों का सहारा लेकर श्री शिव मंदिर एवं रामलीला समिति की लगभग 10 लाख रुपये की राशि हड़प ली है।

शिकायत में उल्लेख है कि 26 सितम्बर 2023 को उपजिलाधिकारी कार्यालय ने पत्र संख्या 494/एस.टी.-मवाना/2023 के माध्यम से जिला सहकारी बैंक, गुडमंडी मवाना के खाते संख्या 00312105000022 से धन निकासी पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने फर्जी कागजात तैयार कर उक्त खाते से लगभग 10 लाख रुपये निकाल लिए।

पीड़िता ने यह भी बताया कि विनोद गुप्ता और मदन गुप्ता के खिलाफ पहले से ही थाना मवाना में बलात्कार, एससी/एसटी एक्ट, चोरी, लूट और जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं।

श्रीमती अनीता गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी मवाना से तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने मण्डलायुक्त मेरठ और जिलाधिकारी मेरठ को भी प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि भेजी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here