पूर्व भाजपा नेता सूर्य हांसदा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
झारखंड के गोड्डा जिले में सोमवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर और पूर्व भाजपा नेता सूर्य हांसदा की मौत हो गई। हांसदा ने 2019 में बोआरिजोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था।
एनकाउंटर बोआरिजोर थाना क्षेत्र के जिरली समरी पहाड़ी के पास हुआ, जहां वह लंबे समय से जंगलों में छिपा हुआ था। मुठभेड़ के बाद पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया। घटनास्थल पर आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है, लेकिन आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने हांसदा की मौत की पुष्टि की और बताया कि आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जायेगी ।