अब ड्रोन से करिए खेतों में दवाओं का छिड़काव

0
473

मनकापुर में किया गया प्रदर्शन
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों व गरुड़ एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड अलवरपेट चेन्नई के विशेषज्ञों द्वारा भ्रमण किया गया । कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के निर्देशन में कुवंरानी कृष्णा कुमारी फार्म फिरोजपुर विकासखंड मनकापुर गोंडा में ड्रोन से पानी का छिड़काव किया गया । मिस्टर पवित्रन एवं मिस्टर नवीन ड्रोन पायलटों द्वारा ड्रोन से छिड़काव का प्रर्दशन किया गया । ड्रोन विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि ड्रोन से फसलों पर दवाओं का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है । आधे घंटे में एक एकड़ क्षेत्र का छिड़काव किया जाता है । प्रति एकड़ क्षेत्र के छिड़काव में मात्र लगभग ₹600 का खर्च आता है । ड्रोन मोबाइल से कनेक्ट किया जाता है । ड्रोन ट्रांसमीटर के निर्देशन में कार्य करता है । छिड़काव के समय कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के वैज्ञानिक दल में डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, डॉक्टर पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी, डॉ राम लखन सिंह वरिष्ठ शस्य वैज्ञानिक, डॉ मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय, प्रक्षेत्र प्रबंधक सहित इंद्र भूषण सिंह, उत्कर्ष विजय सिंह आदि मौजूद रहे । प्रदर्शन के समय कुवंरानी कृष्णा कुमारी फार्म के प्रक्षेत्र प्रबंधक रक्षाराम पांडेय, रक्षाराम यादव, राजेश कुमार वर्मा, राम सागर वर्मा, अमरनाथ गुप्ता,ध्रुप रामशरण आदि ने ड्रोन से फसलों पर छिड़काव को देखा । वैज्ञानिक दल एवं कृषकों के प्रश्नो का ड्रोन विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया । ड्रोन विशेषज्ञों मिस्टर पवित्रन एवं मिस्टर नवीन कुमार ने बताया कि ड्रोन से छिड़काव कम खर्चीला है तथा यह श्रम एवं समय की भी बचत करता है । छिड़काव करते समय दवाओं की गंध से भी बचाव होता है । अतः मानव स्वास्थ्य के प्रति सुरक्षित है । ड्रोन से छिड़काव में पानी की काफी बचत होती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here