पोस्टर बनाकर बच्चों ने शिक्षकों के साथ निकाली मतदाता जागरूकता रैल
मनकापुर(गोंडा)।शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट स्कूल स्कूल सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के बच्चों ने मातदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर का निर्माण किया।बच्चों ने विभिन्न स्लोगन लिखे पोस्टरों को हाथ में लेकर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया।रैली में ग्रामवासी भी सरीक हुए।।
स्कूल के शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, शिक्षिका अनुराधा मिश्रा, अमर ज्योति शर्मा, सुरेश कुमार के मौजूदगी में बुधवार को बच्चों ने गांव-गांव,गली-मोहल्लों में पोस्टर रैली निकाली।जिसमे कहा कि आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएंगे।वोट फार वेटर इंडिया। जन-जन का यह नारा है मतदाता अधिकार हमारा है।छोड़ो अपना सारा काम चलो करें पहले मतदान। नहीं करेंगे यदि मतदान होगा बहुत बड़ा नुक़सान।आन बान व शान से देश बने मतदान से आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।रैली में नन्दनी,काजल,सौरभ, शिवम्,लक्ष्मी रमण,ज्योति, सूरज, भारती शामिल रहे।