4 फरवरी को योगी करेंगे नामांकन, अमित शाह रहेंगे मौजू
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी थी कि भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को उनके घर वापस भेज दिया है। इसके जवाब में योगी 4 फरवरी को धूम-धड़ाके के साथ गोरखपुर से नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन कराने के लिए गृह मंत्री अमित शाह स्वयं उपस्थित रहेंगे। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सपा दंगाइयों को मैदान में उतार रही है। योगी आदित्यनाथ ने गुंडों को जेल भेजा है। अमित शाह की उपस्थिति अखिलेश यादव के गलतफहमी का जवाब है।