Up gondaखबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां खरगूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोनावाला दरगाह गांव का है पीड़ित ने आरोप लगाया है गांव में दबंग की दबंगई देखने को मिली है घटना उस समय की है जब हाजिर अली अपने बेटे के साथ ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करने के लिए गया तो वहां पर दबंग पड़ोसी अपने परिवार के साथ बाप बेटे को घसीट कर अपने घर में ले जाकर पिटाई किया है पीड़ित ने बताया जब मुझे होश आया उसे वक्त मैं हॉस्पिटल में अपने आप को पाया हमारे घर वालों को जब सूचना मिली वह लोग पहुंचे हम लोगों को वहां से उठाकर अस्पताल लेकर आए हैं हमने तहरीर दी मुकदमा पंजीकृत हुआ लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे दबंग के हौसले और बुलंद हो गए हैं घरवालों को लगातार धमकियां दे रहा है वही पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल कार्यवाही की अपील की है ।

























