जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शहर को जाम मुक्त करने के लिए दिए निर्देश
चाय वाले की दुकान तक से उठाया गया काउंटर तो वही मुरादाबादी बिरयानी बेचने वाले के ऊपर रहमों करम
खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां रोड पर आए दिन जाम को लेकर समस्या बनी रहती है सुबह से लेकर शाम तक प्रमुख चौराहे हो या फिर महिला हॉस्पिटल के सामने से जाने वाली उतरौला रोड पूरी तरह से हमेशा जाम लगा रहता है जिसका प्रमुख कारण ठेला पर व्यवसाय करने वाले लोग है जिनकी वजह से जाम रोड पर लगता है l गोंडा में चाहे ठेला हो या फिर बैटरी रिक्शा इन दोनों की वजह से यहां तक की कभी-कभी जाम लगने के कारण एंबुलेंस भी फंसी रह जाती है l























