पहले दिन नामांकन रहा शून्य, प्राप्त किए 38 नामांकन पत्र

0
411

गोंडा । नामांकन के पहले दिन सातों विधानसभा क्षेत्रों में एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन नामांकन शून्य रहा परंतु प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए, जिसमे विधान सभा सदर में कांग्रेस पार्टी द्वारा 02 सेट व निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा 2 सेट सहित कुल चार सेट, विधानसभा गौरा के लिए कुल 12 सेट जिसमे बीजेपी द्वारा 4 सेट, बीएसपी द्वारा 3 सेट,शिवसेना द्वारा 2 सेट, जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा 01 सेट तथा निर्दलीय द्वारा 2 सेट नामांकन पत्र लिए गए।

इसी प्रकार विधानसभा मनकापुर के लिए कुल 5 सेट जिसमे बीएसपी द्वारा 3 सेट और कांग्रेस द्वारा 2 सेट, विधानसभा तरबगंज के लिए कुल 6 सेट जिसमे बीजेपी द्वारा 2 सेट, सम्राट अशोक पार्टी द्वारा 4 सेट, विधानसभा करनैलगंज के लिए कुल 7 सेट जिसमे निर्दलीय द्वारा 2 सेट, आम आदमी पार्टी द्वारा 4 सेट व जन अधिकार पार्टी द्वारा 01 सेट,विधानसभा कटरा बाजार के लिए कुल 4 सेट जिसमे कांग्रेस द्वारा 4 सेट सहित कुल 38 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। विधानसभा मेहनौन के लिए एक भी नामांकन पत्र नही प्राप्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here