शिक्षक विधायक ने लगाई चौपाल, की जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता
गोंडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में गोरखपुर अयोध्या खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा से वार्ता कर जनपद के शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की बात कही। इस अवसर पर शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन समय से भुगतान किया जाए, नव नियुक्ति शिक्षकों के वेतन का भुगतान अभिलंब किया जाए तथा 2005 से नियुक्त शिक्षकों का प्रान संख्या आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मूल्यांकन के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान अभिलंब किया जाए। व्यवसायिक शिक्षकों के लंबित मानदेय का भुगतान शत प्रतिशत अविलंब अवश्य किया जाए। जनता इंटर कॉलेज बभनान के शिक्षक कृपा शंकर शुक्ल का वेतन मान के प्रकरण का निस्तारण किया जाए। जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि यदि समय से उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो शीघ्र प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान कराएगा। जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने शिक्षक विधायक द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए जनपद के समस्त शिक्षकों की तरफ से आभार प्रदर्शित किया। इस अवसर प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, जिला अध्यक्ष बहराइच दीनबंधु शुक्ला, जिला मंत्री शशांक पाठक, डॉक्टर डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, वंशीधर त्रिपाठी, अनुपम कुमार पांडे, अनूप कुमार शुक्ल, बृजेश द्विवेदी, राम सजीवन वर्मा, रघुनाथ द्विवेदी, विनय कुमार शुक्ला, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, घनश्याम ओझा, डॉ दिनेश कुमार शुक्ला, अशोक कुमार, धर्मेंद्र यादव, रंजीत कुमार, अफजाल अली, पूनम त्रिपाठी, रामकिशोर यादव, राजेंद्र नाथ मिश्र, कंचन श्रीवास्तव, प्रिय शंकर मिश्र, मोहम्मद यूनुस, रामेश्वर प्रताप सिंह, देवेंद्र कुमार यादव, प्रदीप कुमार पांडे, कृपाशंकर शुक्ला, धीरेंद्र प्रताप सिंह, संजय बाबू गौतम, पंकज सिंह, अनुराग शुक्ला आदि शिक्षक उपस्थित रहे।