बढ़ती ठंड के साथ गरीबों असहायो के मदद के लिए अभिलाख फाउंडेशन द्वारा कंबल बांटा गया*

0
522

बढ़ती ठंड के साथ गरीबों असहायो के मदद के लिए अभिलाख फाउंडेशन द्वारा कंबल बांटा गया

पिछले कई वर्षों से अभिलाख फाउंडेशन द्वारा लगातार गरीबों की हर तरह से सेवा किया जा रहा है इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग 400 कंबल अभिलाख फाउंडेशन के संरक्षक व सुलह अधिकारी सदर गोण्डा एडवोकेट रसिक बिहारी तिवारी के निर्देश पर संस्था के अध्यक्ष राजीव तिवारी व प्रबंधक अतुल तिवारी द्वारा संस्था के अन्य सदस्यों के साथ ग्राम बनघुसरा, पचरन,बेलवाफुलपुर, मुरलीधरपुरवा, शिवसहायपुरवा गांव में अन्य आसपास के क्षेत्रों के बुजुर्गों, गरीबो व असहायों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल व अन्य गर्म कपड़े स्वेटर जैकेट शाल इत्यादि वितरण किया जा रहा है । इस संबंध में प्रबन्धक अतुल तिवारी ने बताया कि ठंड के मौसम में बुजुर्गों ,गरीब, असहाय पीड़ित परिवार उनके बच्चों को ठंड में रोते हुए देख उन्होंने या कंबल वितरण व गर्म कपड़े शाल जैकेट इत्यादि पिछले 5 वर्षों से बाँट रहे है। उन्होंने लोगों से यह अपील भी की है कि वो लोग भी गरीबो की सेवा के लिए कंबल व अन्य गर्म वस्त्र बुजुर्गों व गरीबो को वितरित करें जिससे कि गरीब असहाय को भी ठंड से राहत मिल सके। कंबल वितरण के दौरान संस्था के चेयरमैन संजीव तिवारी व सदस्य .जगदीश प्रसाद तिवारी, दद्दन पाण्डेय,शिवकुमार,मनोज पाण्डेय, वृजकुमार अन्य सदस्य शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here