आज से संसद का बजट सत्र शुरू हंगामे के आसार पेगासस-MSP समेत कई मुद्दों पर विपक्ष घेरने को तैयार

0
532

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हंगामे के आसार
पेगासस-MSP समेत कई मुद्दों पर विपक्ष घेरने को तैयार

 

बजट 2022: बजट सत्र सोमवार, 31 जनवरी को शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश करेंगी।
बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें होंगी, जिसमें पहले चरण में 10 और दूसरे चरण में 19 बैठकें होंगी।
आज से शुरू हो रहे बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने पेगासस (Pegasus) जासूसी मामले, पूर्वी लद्दाख में चीनी ‘घुसपैठ’ जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। बजट सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी।
अगले दिन मंगलवार एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है और विपक्षी दलों की तरफ से इसमें जो भी मुद्दे रखे जायेंगे, उस पर विचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here