जैश आईडी मास्टर माइंड मिलिट्री आपरेशन में ढेर

0
604

कश्मीर। सेना के आपरेशन में जैश कमांडर जैद वानी सहित तीन आतंकी ढेर हो गये।

कश्मीर के पुलवामा में 29 जनवरी को आर्मी ने आतंकियों के खिलाफ आपरेशन चलाया। इसमें पुराने जैश आतंकवादी संगठन के कमांडर जैद वानी को मार गिराया। बताया जा रहा है कि जैद 2017 से आतंकी गतिविधियों में लिप्त था। दक्षिणी कश्मीर में वह भारी मात्रा में आतंकियों की भर्ती करता था। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकियों के इनपुट मिले थे। लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र प्रताप पांडे की अगुवाई में जम्मू कश्मीर पुलिस, एक्सवाई कार्प्स ने आपरेशन चलाया। आपरेशन में आतंकी जैद के अतिरिक्त तीन और आतंकी ढेर हो गये। इनमें वाहिद अहरेशी, इनायतुल्ला व काफिर जो पाकिस्तानी आतंकी थे। यह खूंखार पुलवामा हमले में शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here