नहर कटी,सैकड़ो बीघा आलू, गेंहू की फसल जलमग्न

0
537

नहर कटी,सैकड़ो बीघा आलू, गेंहू की फसल जलमग्न
– लाखों की क्षति का अनुमान, सोहावल तहसील प्रशासन की टीम मौके पर
फोटो
मसौधा। ब्लॉक क्षेत्र के अंतपुर मजरे शिवनंदन गांव के पास शनिवार देर रात पानी के तेज बहाव के चलते पोरा माइनर करीब 25 फिट की चौड़ाई में कट कर धराशायी हो गई। घटना में सौ बीघा से ज्यादा आलू और गेहूँ की फसल जलमग्न हो गयी। दर्जन भर अधिक किसानों की फसलों में लाखों की क्षति का अनुमान है। हालांकि रविवार सुबह मौके पर पहुंची सोहावल तहसील प्रशासन की टीम ने क्षतिपूर्ति का आंकलन किया।वहीं ग्रामीणों के सहयोग से नहर विभाग ने माइनर में पानी का बहाव बंद कराकर नहर कटान पर बंधा लगाने का काम शुरू कर दिया है।

नहर कटान की घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब रविवार सुबह नहर का पानी शिव नंदन का पुरवा निवासी ग्रामीणों के चौखट तक पहुंच गया। गुहार पर दौड़े लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसलें जलमग्न थी। ग्रामीणों की माने तो शनिवार देर रात शिवनंदन का पुरवा के पास पोरा माइनर 25 फिट की दूरी में नहर की पटरी कटकर धराशायी हो गयी थी। जिससे रात भर पानी आलू और गेहूं की फसल को बर्बाद करता रहा। सुबह होते ही ग्रामीणों की गुहार पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सभी एक जुट होकर नहर बांधने का प्रयास करने लगे लेकिन सफलता नहीं मिली। तो सूचना उपजिलाधिकारी सोहावल एवम नहर विभाग के अधिकारी अंकित रस्तोगी को मोबाइल फोन के जरिए दी गई। रविवार सुबह करीब 10 बजे नहर विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर हालात को देख नहर का पानी बंद करवाया तत्पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से नहर की कटान पर जब तक बंधा लगवाया। तब तक सैकड़ो बीघा फसल जल मग्न होकर नष्ट हो चुकी थी। नहर कटान से सर्वाधिक क्षति दिनेश चंद्र मिश्रा, विजय प्रकाश,मिश्रा, राम कुबेर दुबे,राजेन्द्र,यादव ,विजेंद्र यादव ,राजकरन यादव , त्रिलोकी यादव ,राम लल्लन ,राम अंजोर उपाध्याय सहित दर्जनों किसान शामिल है। हालांकि मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक सहित लेखपाल द्वारिका तिवारी ने नुकसानी के आकलन कर रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है बताया कि वह क्षतिपूर्ति दिलाने हेतु रिपोर्ट सोमवार को उपजिलाधिकारी सोहावल को सौंपेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here