मुजेहना गोन्डा उप डाकघर धानेपुर में तैनात पोस्टमैन के व्यवहार व खाता न खुलने से आहत एक अध्यापक ने आज डाक अधीक्षक गोंडा को उप डाकपाल धानेपुर सत्यव्रत तिवारी के माध्यम से एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कस्बा धानेपुर निवासी शिवाकांत शुक्ला पुत्र हजारीलाल शुक्ला व जितेंद्र पांडे पुत्र देवकीनंदन पांडे ने संयुक्त रूप से एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए डाक अधीक्षक गोंडा से कहा कि मेरी बेटी आस्था शुक्ला का उप डाक घर धानेपुर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत संचालित खाता है जिसमें 15 जून को दिन में लगभग 12:00 बजे मैं रुपया जमा करने गया था मैं बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत हूं अता उप डाकघर जाने के लिए समय कम मिल पाता है इस कारण मैंने उप डाक अधीक्षक से कहा कि मेरा एक आईपीपीवी खाता खोल दीजिए जिससे कि मैं सुकन्या खाते में ऑनलाइन रुपया ट्रांसफर कर दिया करूं उप डाक पाल सत्यव्रत तिवारी ने वहां पर तैनात पोस्टमैन इमरान अंसारी को निर्देशित किया कि इनका खाता खोल दीजिए जिस पर इमरान अंसारी मेरा खाता खोलने के लिए टालमटोल करने लगे और वहां से चले गए तब मैंने काफी देर तक इंतजार किया उसके बाद मैंने फोन किया और जब वह वापस आए तो अपने फोन पर बातचीत करने लगे और काफी देर तक बातचीत करते रहे मैंने जब उनसे कहा कि मैं काफी देर से यहां रुका हूं कृपया खाता खोल दीजिए तो वह नाराज हो गए और अभद्र व्यवहार करने लगे और उन्होंने कहा कि मैंने आपको रोका थोड़े हैं कि मैं आपका खाता खोलूंगा तथा वह मेरे साथ मारपीट पर आमादा हो गए उनके द्वारा इस प्रकार से किए गए व्यवहार से मैं काफी आहत और दुखी हूं यही व्यवहार खाता खुलवाने गए जितेंद्र पांडे पुत्र देवकीनंदन पांडे के साथ भी किया जिस पर मैंने डाक अधीक्षक गोंडा से दूरभाष पर बात किया और उन्होंने कहा कि आप शिकायती प्रार्थना पत्र उप डाकपाल सत्यव्रत तिवारी के माध्यम से हमारे पास भिजवा दो हम कार्यवाही करेंगे हम दोनों लोग इमरान अंसारी के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने की मांग डाक अधीक्षक गोंडा से करते हैं। इस अवसर पर राम भाल, राम सजीवन शुक्ला, कमलेश्वर प्रसाद तिवारी, प्रमोद तिवारी, पुष्कर दुबे, रवि शंकर द्विवेदी कई लोग उपस्थित थे।