17 वर्षीय किशोरी की सरयू नहर में उतराता मिला शव

0
435

मनकापुर ।मोतीगंज थाना क्षेत्र के मतवरिया ग्राम पंचायत के मजरे पठानपुरवा गांव की रहने वाली एक किशोरी का शव सरयू नहर मे उतराते हुए सोमवार शाम को  दिखाई दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अरविंद कुमार उर्फ गब्बर को दी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान गाव वालों के साथ सरयू नहर के पास मौके पर पहुंच कर थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रवोध कुमार को सूचना दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोतीगंज  दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को नहर से निकलवाकर उसकी पहचान कराई तो पता चला कि पठानपुरवा गांव निवासी रामप्रसाद की बेटी विनीता 17 वर्ष के रूप में पहचान की गई |
थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रवोध कुमार ने बताया कि रविवार शाम को किशोरी शौच के लिए घर से निकली हुई थी तब से परिजन काफी तलाश कर रहे थे और किशोरी का पता नहीं चल सका था उन्होंने बताया कि  शव को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में  पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है  |और किशोरी की किन परिस्थितियों में मौत हुई मामलें का पता लगाया जा रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here