मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के देहाती इलाके के एक छोटे से गांव हिसामुद्दीन पुर भरतकुंड में पैदा हुई, पली बढ़ी और ग्रामीण परिवेश में पढ़़कर असिस्टेंट प्रोफेसर सांख्यिकी बनकर निधि ने अपने माता-पिता के चेहरे पर खुशी की रौनक बिखेर दी है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण के उपरांत 30 अप्रैल को हुए साक्षात्कार का परिणाम आने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर सांख्यिकी के पद पर चयनित होकर निधि ने जहां गांव परिवार मे अपना नाम रोशन किया है वही क्षेत्र की होनहार बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी। अपने चयन के सवाल पर निधि बताती है कि अभी उसे योग्यता और क्षमता के अनुकूल मंजिल नहीं मिली है। वह निरंतर प्रयासरत रहेगी। फिलहाल जो उपलब्धि मिली है वह उसके पिता अभय राज जो एलआईसी में उच्च श्रेणी सहायक के पद पर कार्यरत हैं के प्रयासों का परिणाम है।