मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर स्थित मसौधा गेट बाजार के निकट सोहावल तहसील मार्ग पर माधवपुर गांव के बगल स्थित माधव बाल विद्या मंदिर के कमरे में सोमवार अपराहन 40 वर्षीय युवक का शव पाया गया है। जबकि युवक की बाइक 50 मीटर दूर बगल के तालाब में पड़ी मिली है। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सहित पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम को भेजवाया है। मृतक की पहचान नौशाद बैग 40 वर्ष पुत्र लल्लन बैग निवासी बरगदिया मैनुद्दीन पुर थाना पुरा कलंदर के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी माधवपुर के ग्रामीणों को सोमवार अपराहन करीब 11 बजे तब हुई जब गांव के लोग तालाब की ओर घूमने को निकले थे। देखा तो है तालाब में एक बाइक पड़ी हुई है। करीब जाकर देखा तो घटना की सूचना पूरा कलंदर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस सहित आसपास के लोगों ने गाड़ी की पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद आसपास तलाश की जाने लगी तो ही 40 वर्षीय युवक नौशाद बेग का शव बगल के माधव बाल विद्या मंदिर स्कूल के कमरे में मिला। तत्पश्चात मौके पर पहुंचे एसपी सिटी विजय पाल सिंह सहित पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम को भेजवाया। घटना के बावत पुलिस की माने तो मृतक बरगदिहा निवासी नौशाद बेग रविवार दोपहर बाद से ही घर से निकला था जो देर रात तक घर नहीं पहुंचा था। परिजन तलाश में थे लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया था। शव सोमवार अपराहन माधवपुर गांव के बगल स्थित माधव बाल विद्या मंदिर स्कूल के कमरे में मिला। जबकि बाइक 50 मीटर दूर तालाब में पड़ी हुई पाई गई है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि स्कूल के कमरे में बरामद शव के बगल में सिगरेट आदि नशे के सामग्री पाई गई है। जबकि परिजनों सहित ग्रामीणों के बीच घटना के पीछे अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि नौशाद बेग नशे का आदी था। इसलिए प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।फिलहाल शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। तालाब से बरामद की गई बाइक थाने पर लाई गई है। तहरीर अभी नहीं मिली है।