ग्रामीणों ने चौराहे का नामकरण किया

0
638


करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के ग्राम शाहपुर धनावा में स्थित भोगी चौराहा का नाम बदलकर हजारों लोगों की सर्वसम्मति से इंद्रेश्वर महादेव चौराहा किया गया है। इसका नेतृत्व कर रहे हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहित राज ने बताया कि नाम का बहुत महत्व होता है। भोगी नाम का व्यक्ति न तो कोई सेना में शहीद जवान है, न ही कोई स्वतंत्रता सेनानी है और भोगी शब्द का कोई धार्मिक य संस्कृतिक अर्थ भी नहीं निकलता है। उनका कहना है, इस देश में कोई भी राज्य, जिला या चौक चौराहा किसी मुगल आक्रांता आतंकवादी या व्यक्ति विशेष के नाम पर न होकर, हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं हमारे धर्म के आराध्य देवी देवताओं के नाम पर होना चाहिए। उन्होंने बताया भूतकाल में इस जगह को श्री इंद्रेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता था, क्योंकि बगल में ही इंद्रेश्वर महादेव का अति प्राचीन भव्य एवं विशाल मंदिर भी है। इसलिए हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में उन्होंने सर्वसम्मति से इस चौराहे का नाम इंद्रेश्वर महादेव रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here