गोण्डा कटरा बाजार विकासखंड एक बार फिर चर्चा का विषय बना विकास खंड कटरा बाजार के कार्यों की समीक्षा के उपरांत अब होगा भुगतान वहीं सूत्रों की माने तो पूर्व में मनरेगा घोटाले को लेकर भी जांच फिर से शुरू हो सकती है सूत्रों का माने तो समस्त कार्यों के पेमेंट को बिना जांचे परखे भुगतान ना करने का मिला है अल्टीमेटम वही कराए गए विकास कार्य में सप्लाई होने वाले सामानों का किस फर्म से सप्लाई हुआ है उसकी भी जांच होने की पूरी संभावना है