ब्रम्हचारी बाबा स्थान पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया

0
391

करनैलगंज(गोंडा)। सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के समापन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम करुआ के ब्रम्हचारी बाबा स्थान पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमे अयोध्या धाम से आये कथावाचक जयभूषण शरण महराज द्वारा प्रतिदिन शाम को संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा सुनाया जा रहा था। संगीतमयी श्री कृष्ण रास लीला की मनमोहक कथा सुनाई गई। जयभूषण महाराज ने रास लीला का ऐसा चित्रण प्रस्तुत किया। बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें शाम 3 बजे से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र के साथ दूरदराज से आये श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व प्रवक्ता गयाप्रसाद गोस्वामी, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार गोस्वामी, कल्पनाथ दुबे, राशीलाल गोस्वामी, रामअभिलाष गोस्वामी, कुसुमलता, सुमन आदि भारी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे कथा में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here