एग्जिट पोल 2022: यूपी से पंजाब तक किसकी बनेगी सरकार, देखें सबसे बड़े एग्जिट पोल के नतीजे

0
681

एग्जिट पोल 2022: यूपी से पंजाब तक किसकी बनेगी सरकार, देखें सबसे बड़े एग्जिट पोल के नतीजे

विधानसभा चुनाव 2022: इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए एक माह लंबे मतदान की प्रक्रिया के बाद आज 7 मार्च को यूपी में अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया और अब 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे. हालांकि तब तक के लिए आज एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि पांच में से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी वापसी कर रही है. हालांकि उत्तर प्रदेश में उसकी सीटें कम हो रही हैं लेकिन एग्जिट पोल के अनुसार सरकार बनने में कोई आशंका नहीं है. पंजाब में आम आदमी पार्टी एग्जिट पोल के अनुसार बढ़त बनाती दिख रही है. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस एक और राज्य को खो सकती है. उत्तर प्रदेश में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो लंबे समय बाद किसी भी इनकमबेंट सरकार की प्रदेश में वापसी होगी और यह बीजेपी के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा.

यूपी में फिर से योगी सरकार, अखिलेश करेंगे इंतजार
उत्तराखंड में लहराएगा भगवा, धामी की फिर से सरकार
पंजाब में कांग्रेस को बड़ा धक्का, आप की सरकार
गोवा में इस बार भी किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं
यूपी में फिर से योगी सरकार, अखिलेश करेंगे इंतजार
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ETG Research के Exit Poll में एक-एक सीट का विस्तृत और गहराई से सर्वे किया गया है. Exit Poll के अनुसार एक बार फिर से लखनऊ की गद्दी पर योगी आदित्यनाथ बैठने वाले हैं. बीजेपी को 230-245 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सपा गठबंधन 150-165 सीटों पर सिमट जाएगा. यदि Exit Poll रिजल्ट में बदलता है तो अखिलेश को फिर से कुर्सी नहीं मिल पाएगी. बसपा को 5 से 10 सीटें, कांग्रेस को 2 से 6 और अन्य को भी 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 38.4 प्रतिशत, सपा को 37.7 प्रतिशत, बसपा को 15.1 प्रतिशत, कांग्रेस को 6.8 प्रतिशत और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिलती दिख रही है.

उत्तराखंड में लहराएगा भगवा, धामी की फिर से सरकार

उत्तराखंड की बात करें तो चुनावी सर्वे एजेंसी ETG के एग्जिट पोल में बीजेपी 41.4 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर 37.2 प्रतिशत के साथ कांग्रेस तो 2.6 प्रतिशत यूकेडी नजर आ रही है. खास बात यह है कि इस चुनाव के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी 7.4 प्रतिशत वोट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर काबिज होती दिखाई दे रही है. वहीं सीटों की बात करें तो एग्जिट पोल में बीजेपी को 37-40, कांग्रेस को 29-32, आप को 1 और यूकेडी को भी एक सीट मिलती नजर आ रही है.

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा धक्का, आप की बन रही सरकार
पंजाब में कांग्रेस की वापसी की कोई गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही है. ईटीजी रिसर्च के सर्वे में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. आम आदमी पार्टी को सर्वे में 70 से 75 सीटें मिल रही हैं तो सत्ताधारी कांग्रेस को 27 से 33 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी गठबंधन को 3 से 7 तो अकाली—बीएसपी गठबंधन को 7 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो पंजाब में आम आदमी पार्टी को 34.2 फीसदी, कांग्रेस को 27.4 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल-बसपा को 20.5 फीसदी तो बीजेपी/पीएलसी को मात्र 9 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.

गोवा में इस बार भी किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं
गोवा में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने की बात कही जा रही है. सर्वे एजेंसी ETG के आंकड़ों के अनुसार, गोवा में बीजेपी को 34.1 प्रतिशत, कांग्रेस को 30.9 प्रतिशत, आप को 13 प्रतिशत वोट शेयर और एमजीपी गठबंधन को 11.2 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 17-20, कांग्रेस को 15-17, आप को 1-2 और एमजीपी गठबंधन को 3-4 सीटें हासिल होती दिख रही है. हालांकि गोवा में इस बार भी किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता नजर आ रहा है. इसका मतलब यह कि गोवा में एक ​बार फिर विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग जबर्दस्त तरीके से होगी.

उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश

गोवा

पंजाब

मणिपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here