आज की प्रमुख खबरें कुछ इस प्रकार

0
594

आज की प्रमुख खबरें कुछ इस प्रकार

*🌍HEADLINES 📰*

💠दिल्ली- दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद की जमानत का मामला, कड़कड़डुमा कोर्ट ने जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा, कोर्ट ने 14 मार्च को जमानत अर्जी पर फैसला सुनाएगा।

💠मुंबई- दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला, कोर्ट ने मंत्री नवाब मालिक की ED हिरासत बढ़ाई, मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने ED की हिरासत बढ़ाई, नवाब मालिक की ED की हिरासत 7 मार्च तक बढ़ाई।

💠दिल्ली- पेरिस म्यूज़ियम से पुतिन की पुतला हटा, पुतिन के मोम के पुतले को हटाया गया, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का पुतला हटा।

💠रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का शुक्रवार को 9वां दिन है. रूसी सेना की गोलीबारी से जपोजिरिया एटमी प्लांट में आग लग गई है. रूसी सेना ने गोलीबारी के बाद एडमिन और कंट्रोल बिल्डिंग में कब्जा कर लिया है. हालांकि, निदेशक अलेक्जेंडर स्टारुख ने कहा कि प्लांट सुरक्षित है. इस बीच यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडन ने रूस से बात करके जपोरिजिया में इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स को अंदर जाने की परमिशन देने की अपील की है.रूस की ओर से अभी भी ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. खेरसान में हुए रूसी हमले में नौ लोगों की जान चली गई. कल यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 19 फ्लाइटों का संचालन किया गया. यूक्रेन में फंसे लोगों के परिवार से भी संपर्क किया जा रहा है

💠रूस-यूक्रेन सैन्य संघर्ष के मद्देनजर, दो पूर्व सोवियत गणराज्यों जॉर्जिया और मोल्दोवा ने यूरोपीय संघ (EU) की सदस्यता के लिए आवेदन किया है. यूक्रेन के यह कहने कि वह ब्लॉक के लिए फास्ट-ट्रैक सदस्यता की मांग कर रहा है के दो दिन बाद यह मामला सामने आया.

💠रूस में शुक्रवार को फेसबुक और कई मीडिया वेबसाइट आंशिक रूप से ठप हो गई थी, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कत हुई. यूक्रेन पर अटैक के बाद दुनिया की आलोचना और प्रतिबंध झेल रहे रूस में फेसबुक के अलावा मेडुज़ा, ड्यूश वेले, आरएफई-आरएल और बीबीसी की रूसी-भाषा सेवा की साइट भी काम नहीं कर रही थी. साइट पर निगरानी रखने वाली एनजीओ ग्लोबलचेक ने भी इस बात की पुष्टि की है

💠केंद्र सरकार ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. सरकार ने गुरुवार को यूक्रेन के खारकीव शहर में रह रहे भारतीय नागरिकों से एक फॉर्म भरने की अपील की, ताकि निकासी के काम में तेजी लाई जा सके.

💠बमबारी के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह युद्ध के बाद यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए काम करेंगे. हमारे पास अपनी स्वतंत्रता के अलावा खोने के लिए कुछ भी नहीं है.

💠ओडेसा, बिला त्सेरकवा और वोलिन ओब्लास्ट में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है. निवासियों को निकटतम जगहों पर आश्रय लेने के लिए कहा गया है.

💠ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात करते हुए कहा कि वह Zaporizhzhya परमाणु संयंत्र के आसपास की स्थिति पर आने वाले घंटों में UN सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक बुलाएंगे.

💠यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है. अब तक कुल 18 हजार लोग भारत लौट चुके हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत 30 उड़ानों से 6,400 भारतीयों को देश लाया गया है. 10 मार्च तक सभी को लाने का टारगेट रखा गया है. सब कुछ ठीक तरह से हो, इसकी जिम्मेदारी 24 मंत्रियों ने संभाली है. भारतीयों को निकालने के लिए रूस ने भी 130 बसें लगाई हैं.

💠बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन को 10 अरब डॉलर (करीब 75 हजार 911 करोड़ रुपए) सहायता राशि देने का प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस को भेजा है. परमिशन मिलने के बाद यह पैसा यूक्रेन भेजा जाएगा.

💠दोनों देशों के बीच शांति वार्ता के दूसरे दौर की बातचीत में ह्यूमैनिटेरिअन कॉरिडोर के निर्माण पर सहमति बनी है. इस कॉरिडोर के तहत युद्ध क्षेत्र के लोगों के बीच भोजन और दवा पहुंचाने का काम किया जाएगा. वार्ता के बाद यूक्रेन ने कहा कि इस बातचीत से संतुष्ट नहीं है, जल्द ही तीसरे दौर की बैठक बुलाई जाएगी​​.

💠नौवें दिन भी यूक्रेन पर रूस का हमला और आक्रामक होता जा रहा है। इस बीच यूक्रेन में कई सारी ऑनलाइन सेवाएं ठप हो गई है। रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन में Google की सभी सेवाएं बंद हो गई है। रूस से संबंधित मीडिया आरटी ने स्थानीय रिपोर्टों के हवाले से यह जानकारी साझा की है। यह भी बताया जा रहा है कि Gmail काम नहीं कर रहा है और YouTube ने बिल्कुल काम करना बंद कर दिया है।

💠सुरक्षा परिषद की बैठक में बोले Putin- ‘यूक्रेन में विदेशी नागरिकों को यूक्रेनी सेना बंधक बना रही है’

💠Quad Summit: यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बीच, क्वाड नेताओं ने गुरुवार को एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित किया। शिखर सम्मेलन में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के साथ भाग लिया। नेताओं ने यूक्रेन के घटनाक्रम पर चर्चा की। बता दें कि खेरसॉन के कब्जे के साथ 8 दिन तक रूसी आक्रमण जारी रहा और खार्किव, मारियुपोल, चेर्निहाइव, साथ ही कीव में हमले जारी है।क्वाड मीट पर एक विज्ञप्ति में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नेताओं ने बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की आवश्यकता पर जोर दिया। नेताओं ने दक्षिण पूर्व एशिया, हिंद महासागर क्षेत्र और प्रशांत द्वीप समूह की स्थिति सहित अन्य सामयिक मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधान मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का पालन करने के महत्व को दोहराया।”

💠ज़ापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र के पास रूसी हमले के बाद इसके लीक होने पर चिंता जाहिर की जा रही थी, लेकिन अब ज़ापोरिज्जिया के प्रवक्ता ने कहा है कि बिजली संयंत्र के पास लड़ाई बंद हो गई है और रेडिएशन का स्तर वर्तमान में सामान्य है।

💠यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर दो C-17 भारतीय वायु सेना के विमान बुखारेस्ट (रोमानिया) और बुडापेस्ट (हंगरी) से दिल्ली के पास हिंडन में अपने घरेलू बेस पर उतरे। दोनों ही विमानों में यूक्रेन से 210 भारतीय यात्री आए, जिनकी रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अगवानी की।

💠रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में एक भारतीय छात्र की जान जाने के कुछ दिनों बाद यूक्रेन की राजधानी में एक भारतीय छात्र को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है,एएनआई से विशेष रूप से बात करते हुए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के राज्य मंत्री (MoS) जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को पोलैंड के रेज़ज़ो हवाई अड्डे पर जानकारी का खुलासा किया।

💠रूस सुरक्षा परिषद में बोले व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की सेना ने भारतीय छात्रों को डराया”

💠जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षा बलों के कई प्रयासों के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव कराने का फैसला संबंधित अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वालों का सफाया सुरक्षा बल करेंगे।

💠 रूस और यूक्रेन की बीच जारी युद्ध के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आज (4 March) के लिए पेट्रोल और डीजल का भाव जारी कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी के बीच देश में चार महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 120 दिनों से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

💠प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा आज,आज वाराणसी में रोड शो करेंगे पीएम मोदीसरदार पटेल की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण,मलदहिया से काशी विश्वनाथ धाम तक करेंगे रोड शो,काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे पीएम

💠उत्तर प्रदेश में छह चरणों की वोटिंग के बाद अब सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी कड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र  वाराणसी का दौरा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री यहां रोड शो के साथ-साथ रैली को भी संबोधित करेंगे।

💠कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी, पहले सबको हिसाब देना होगा : मुख्तार अंसारी के बेटे की धमकी, वीडियो वायरल

💠केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज का कार्यक्रम,12.45 बजे गाजीपुर के जखनियां में जनसभा,2 बजे गाजीपुर के जंगीपुर में जनसभा करेंगे,3.15 बजे गाजीपुर के सैदपुर में जनसभा करेंगे।

💠रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज का कार्यक्रम,11.30 बजे जौनपुर के मल्हनी में जनसभा,1.15 बजे चंदौली के सकलडीहा में जनसभा,2.30 बजे चंदौली के चकिया में जनसभा।

💠सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,11 बजे चंदौली के सैय्यदराजा में जनसभा,12 बजे मिर्जापुर में सीएम योगी की जनसभा,प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे सीएम,2.15 बजे जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में जनसभा,3.15 बजे जौनपुर के जफराबाद में जनसभा,4.15 बजे जौनपुर के मड़ियाहूं में जनसभा,वाराणसी में रात्रि प्रवास करेंगे सीएम योगी।

💠वाराणसी: अखिलेश यादव की रैली के बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस वालों पर बरसाई लाठियां

💠आज बनारस में प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी का दौरा,प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी दौरा ,बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,भूपेश बघेल होंगे शामिल।

💠केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज का कार्यक्रम,10.30 बजे वाराणसी महानगर में जनसभा करेंगी,2 बजे गाजीपुर के जहूराबाद में जनसभा करेंगी।

💠यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य का आज का कार्यक्रम,11 बजे जौनपुर के बदलापुर में जनसभा करेंगे,12.15 बजे आजमगढ़ के लालगंज में जनसभा ,1.20 बजे आजमगढ़ के गोपालपुर में जनसभा,2.30 बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में जनसभा,3.45 बजे सोनभद्र के घोरावल में जनसभा करेंगे।

💠मध्य प्रदेश के सीएम का यूपी दौरा आज,आज 1 बजे चंदौली के सकलडीहा में जनसभा,3 बजे सोनभद्र के जुगैल में जनसभा करेंगे।

💠काशी मे लोगो के विरोध के बाद,बोली ममता बनर्जी :काशी में मुझे जब रोका तो समझ गई कि BJP हार गई है

💠10 मार्च को गाना बजेगा “चल संयासी मंदिर में…मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम”: ओम प्रकाश राजभर

💠मोदी जी की दूर दृष्टिता का ही परिणाम है जिससे सभी छात्र वापस पहुंच रहे हैं : प्रज्ञा ठाकुर

💠यूपी में योगी की जीत मुश्किल, किसान BJP से बहुत नाराज’: VHP नेता प्रवीण तोगड़िया

💠क्या महंगाई और बेरोज़गारी आती है तो वे आपका धर्म पूछती है: प्रियंका वाड्रा

💠स्मृति ईरानी का अखिलेश पर निशाना, बोलीं- PM मोदी अकेले ही काफी हैं, ये दो तीन बंधू साथ आते हैं

💠आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूर्वांचल के 3 जिलों में 6 जनसभाओं से लोगों को साधने उतरेंगे. आज मऊ,गाज़ीपुर,चन्दौली और वाराणसी में अखिलेश यादव के कार्यक्रम होंगे,

💠बस्ती :देर रात ट्रक और बुलेरो की जोरदार भिड़ंत,हादसे में केंद्रीय सुरक्षा बल के 3 जवानों की मौत,1 घायल जवान का अस्पताल में इलाज जारी,मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खझौला में हादसा।

💠बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र आज गाज़ीपुर, जौनपुर में चुनावी दौरे पर रहेंगे सतीश चंद्र मिश्रा,गाजीपुर और जौनपुर में जनसभाएं करेंगे सतीश चंद्र।

💠राहुल गांधी आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे,12 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे राहुल,1 बजे वाराणसी के पिंडरा में जनसभा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here