आग लगने से गरीब का घर हुआ स्वाहा, लाखों का सामान आग की लपेट में
गोंडा।कौड़िया थाना क्षेत्र के बनगाई गाँव के एक घर में अचानक आग लगने से दस हजार नगदी सहित लगभग एक लाख का सामान जलकर राख हो गया।घटना की सूचना पर आर्यनगर चौकी प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
पीड़ित उमाशंकर चौहान ने बताया कि वह मजदूरी पेशा व्यक्ति हैं वह काम पर चले गए थे।कि उन्हें परिजनों ने सूचना दिया कि छप्पर के बने घर में अचानक आग लग गई है।ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया तब तक सदरी में रखा 10 हजार रूपया नगद,बिस्तर,बर्तन,कपड़ा,अनाज व बक्से में रखा कुछ जेवरात जलकर राख हो गया।इस सम्बन्ध में एसडीएम बीके सिंह ने बताया कि हल्का लेखपाल को निर्देश दिया गया है कि मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करके तहसील में प्रस्तुत करें।फोटो-