पूर्व मंत्री योगेश प्रताप का घर छावनी में तब्दील, हजारों समर्थक भभुआ कोर्ट पर योगेश प्रताप के समर्थन में डाले डेरा

0
518

पूर्व मंत्री योगेश प्रताप का घर छावनी में तब्दील, हजारों समर्थक भभुआ कोर्ट पर योगेश प्रताप के समर्थन में डाले डेरा 

 

कर्नलगंज /गोंडा – समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह व उनके दर्जनों समर्थकों पर चुनाव एक दिन पूर्व मारपीट सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के ढेमा निवासी चन्द्रपाल वर्मा की पत्नी की शिकायती तहरीर पर दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि योगेश प्रताप सिंह वह उनके भाई चंद्रेश प्रताप सिंह, कामेस प्रताप सिंह, लव सिंह, कुश सिंह, विक्की सिंह, दलजीत यादव, अमरजीत यादव,मनोज यादव, सोनू, जाहिद हुसैन तथा शिव कुमार जयसवाल सहित करीब 30 अज्ञात लोगों ने घर पर धावा बोलकर उनके साथ मारपीट की तत मारपीट की है,परिजनों के साथ मारपीट की है । इतना ही नहीं पीड़िता द्वारा चैन छीनने के साथ ही दुष्कर्म सहित अन्य कई गम्भीर आरोप लगाया गया है। उधर घटना की सूचना पर डीआईजी, एसपी तथा एडिशनल एसपी ने कर्नलगंज पहुंचकर कोतवाली पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया ।

वही पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के घर पर पुलिस बल मौजूद भभुआ कोठी पर योगेश प्रताप के हजारों समर्थक भी मौके पर मौजूद

वह इस पूरे प्रकरण पर योगेश प्रताप सिंह का कहना है हमें इस मामले की जानकारी ही नहीं है हम तो दावत खाने गए थे तेरहवीं संस्कार में मैं चुनाव जीत रहा हूं इसलिए इस तरह का मेरे साथ खड़यंत्र किया जा रहा है यदि सरकारी तंत्र इस तरह से कार्य करेगा तो मैं चुनाव का बहिष्कार कर दूंगा। वहीं पूर्व मंत्री योगेश प्रताप के परिजनों ने जनता से न्याय की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here