मोहब्बत से दिलों को भर देंगे, उत्तर प्रदेश में नफरत की दीवारों का खात्मा करेंगे

0
450

 

 

भेलसर (अयोध्या)। जब जिंदा हैं तो जिंदगी का सबूत दो और जिंदगी का सबूत यह है कि तुम सच्चाई का साथ दो मोहब्बत से दिलों को भर देंगे उत्तर प्रदेश में नफरत की दीवारों का खात्मा करेंगे। ये बात भेलसर चौराहा के निकट आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कही। उन्होंने कहा कि लोगों में मोहब्बत बढ़ेगी जब तक अल्लाह हम को और बाबू कुशवाहा को जिंदा रखेगा। बीजेपी, सपा, बसपा अब सिर्फ अपने घर का चिराग जलाना चाहते हैं ओवैसी और कुशवाहा हर गरीब मजलूम को उसका हक दिलाना चाहते हैं। हम सत्ता अपने लिए नहीं आपके लिए कह रहे हैं। आप नेता बनो आप लीडर बनो एक नए दौर का आगाज करिए। आपने सबको झोली भर भर खैरात में वोट दिया ना ही अस्पताल, रोजगार, स्कूल, सम्मान मिला। चुनाव मैदान में ऐसे भी लोग हैं भी हैं जो कह रहे हैं कि यह जिंदगी और मौत का सवाल है। ओवैसी पर तो 6 फीट की दूरी से चार चार गोलियां चलाई गई थी लेकिन आज भी आज भी जिंदा है। यह लोग बोलते हैं वैसी जज्बाती भाषण देता है नौजवानों में जज्बात भरता है उन नौजवानों के मां-बाप को मैं सलाम करता हूं। जिन्होंने ऐसी औलाद को को जन्म दिया। शिक्षा, रोजगार, अस्पताल, ठेकेदारी, राजनीत, में हिस्सा न मिलना वो भी मौत है। सभी को हक दिलाने के लिए आवाज बाबू सिंह कुशवाहा और ओवैसी उठा रहे हैं अब वक्त आ गया है हिस्सेदारी का साथ दीजिए। प्रधानमंत्री ने कहा सांड कुत्ता जानवर की बात 10 मार्च के बाद होगी।
70 लाख नौकरियों को दिलाने के लिए बीजेपी ने 5 साल पहले वादा किया था मिली या नहीं अब प्रधानमंत्री ने एक नया आईडिया दिया है नौकरी छोड़ो ग्रेजुएट बच्चे जो रात रात भर पढ़कर के पेपर देने गए तो पता चला पेपर लीक हो गया तो प्रधानमंत्री ने कहा फिकर न करें बेटी-बेटा तुम्हें गोबर से इनाम दूंगा। गोबर लो पैसा कमाओ। छुट्टा जानवरों पर बोले कि प्रधानमंत्री ने किसानों को दो नौकरिया दे दी हैं दिन में जाकर मेहनत करो रात को छुट्टा सांड हकाओ। उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि मैं दोबारा मुख्यमंत्री बना तो एक सांड और गाय पालने पर किसान को 900 रुपए दूंगा। अस्पताल के लिए पैसे नहीं कोविड में अक्सीजन व डॉक्टरों की भर्ती के लिए पैसे नहीं हैं। प्रदेश में नाइंसाफी देखिए विकलांग के लिए 1000 और सांड के लिए 900 रुपए क्या यह इंसान की तोहीन नहीं है। अब यह जनता बताएं प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि जिस को राशन मिला वह मोदी का नमक खाया है अब जनता बताए किसका नमक खाया है। 500 रुपए का राशन जब किसी महिला को दिया तो 1000 रुपए का सिलेंडर भी उसे लेना पड़ा 500 दिया 1000 खींच लिया।
सभा को बाबू सिंह कुशवाहा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रत्याशी शेर अफगन, महताब आलम, मौलाना मुजाहिदुल इस्लाम, शाद अख्तर, शैफुलहक, रिंकू आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here