करनैलगंज(गोंडा)। ब्लॉक सभागार करनैलगंज में एक दिवसीय ईसीसीई कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को करनैलगंज बीआरसी में ब्लॉक स्तरीय ई कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया।बकार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति पर आधारित है। इसका मकसद प्री-प्राइमरी के बच्चों को प्राइमरी लेवल के लिए तैयार करना है। ई कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों और आंगनबाड़ी केंद्रों के बीच समन्वय स्थापित करना है।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, समस्त एआरपी, नोडल संकुल शिक्षक, ईसीसीई ब्लॉक नोडल ट्रेनर सहित तमाम विद्यालयों के ट्रेनी शिक्षक व आँगनवाडी कार्यकत्री मौजूद रही।