गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा के स्काउट्स रोवर्स /रेंजर्स ने मतदाता जागरूकता निकाल कर शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों का जन जागरण किया। रोवर लीडर डॉ. आर बी सिंह बघेल के निर्देशन में महाविद्यालय के सैकड़ों स्काउट्स रोवर/रेंजर ने तख्तीयों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन बैनर के साथ स्लोगन बैनर के साथ बुलंद आवाज में मतदान के लिए समय का आह्वाहन किया। महाविद्यालय के मुख्य परिसर से निकलकर स्कॉउट रेली आंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर आकर्षक, प्रधादायक नुकड़ नाटक (जागो जागो रे मतदाता) का सफल मंचन किया। जिसमें महाविदालय के रोवर रेंजर्स आशिस, देवेश मिश्र, मनीष दुबे, मनीष शर्मा, कल्याणी शुक्ला, वनसिका, तन्नवी आदि ने अपने मनमोहक परिस्तुतिकरण, भाव अभिनय एवं सवाद से उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रो. रविद्र कुमार पांडेय ने क्रायक्रम का मार्गदर्शन और सहयोग किया। रोवर रेंजर्स को प्रेरित कर प्राचार्य ने कहा कि – मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आप के रचनात्मक प्रयासो को शताब्दियो तक लोग याद रखेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज ने रोवर रेंजर्स की प्रसंसा करते हुए शत -प्रतिशत मतदान में सहयोग के लिए उनका आह्वाहन किया और अपनी शुभकामनाएं दी। उक्त नुक्कड़ नाटक में आशीष मिश्रा के स्वरचित गीतो नौजवान आओ रे नवजवान गाओ रे शत प्रतिशत मतदान कराओ रे , से लुभाने की कोशिश की। देवेश की प्रस्तुति जागो रे जागो मतदाता को सभी ने सराहा । इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक प्रतुति की। मुख्य भूमिका में संवाद, अभिनय और गीत प्रस्तुति में राष्ट्रीय पर्व मनाऊगी में वोट डालने जाऊंगी में अपना फर्ज निभाऊंगी, मैं मायके नहीं जाऊंगी से अपने उद्देशपरक के भाव अभिनय में कल्याणी शुक्ला, वंसिका, तनवी आदि ने सभी का मन मोह लिया।
नुक्कड़ नाटक अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार गुप्ता, ट्रेनिंग काउंसलर अनुज कुमार, हरीश, हरिओम, गौरव, आकाश गौतम, नम्रता सिंह, उर्मिला, काजल, प्रतिमा, तुलसी, नंदनी, प्रिया, नैंंशी आदि ने अपने महत्वपूर्ण योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के समाप्त होने पर डॉक्टर आर बी सिंह बघेल ने सफल आयोजन के लिए सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं।।