-
उधारी पैसा मांगने पर युवती की इज्जत पर हमला
-मारपीट में युवती जख्मी, रिपोर्ट दर्ज
मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के बंदी दासपुर इलाके के एक गांव में गुरुवार दोपहर बाद उधारी पैसा मांगने पर युवती की इज्जत पर हमला किया गया। आरोप यह भी है कि लोक लज्जा बचाने के डर से गाली गलौज करते हुए भागी युवती की पिटाई भी की गई। घटना में युवती को गंभीर चोटें भी आई हैं।सूचना पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस ने पिटाई में जख्मी युवती को इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी मसौधा भेजा गया है।युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
-
तहरीर के माध्यम से पीड़िता ने कहा है कि उसने गांव के ही एक व्यक्ति के अनुनय विनय तथा समय से पैसा वापस करने की शर्त पर गांव के युवक को रुपए दिए थे। कई माह गुजर जाने के बाद जब युवती ने गुरुवार दोपहर उधारी रुपए की मांग किया। तो युवक ने उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए इज्जत पर हमला कर दिया।इसी बीच दोनों के बीच गाली गलौज शुरू होते ही युवक ने युवती की जमकर पिटाई भी कर दिया। गुहार पर जब तक लोग दौड़े आरोपी युवक भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस ने जख्मी युवती को तत्काल इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी मसौधा भिजवाया। तथा युवती की तहरीर पर आरोपी युवक किशन लाल यादव के विरुद्ध मारपीट छेड़खानी सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कर लिया। मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पीड़िता युवती की तहरीर पर आरोपी युवक किशन लाल यादव के विरुद्ध धारा 323 354 ख ,504 ,506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को इलाज व मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य मसौधा भेजा गया है। वहीं मामले की जांच के साथ आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।























