गोसाईं गंज की जनसभा में उमड़ी भीड़ तथा अयोध्या के रोड शो में दिखा जोश
अयोध्या। पांचवें चरण में 27 फरवरी को होने वाले पूर्वांचल की 61 सीटों के चुनाव का शोर शुक्रवार यानि 25 फरवरी शाम को थम जाएगा। गुरुवार को अयोध्या के दो सीटों पर अंतिम प्रचार पूरी ताकत के साथ योगी आदित्यनाथ ने किया । गोसाईं गंज विधानसभा के गणेश बाबा चौराहा पर जनसभा का आयोजन किया गया। भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थन में उतरी भीड़ को देखकर योगी गदगद दिखे। इसके बाद योगी की अगुवाई में अयोध्या में रोड शो का आयोजन किया गया। संतों व व्यापारियों की नाराजगी दूर करने के साथ योगी ने किसानों को भी मनाने की कोशिश की। उनके साथ पूरी अयोध्या उमड़ पड़ी।
























