शांति सिंह मेमोरियल बालक खो-खो चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुवा

0
365

शांति सिंह मेमोरियल बालक खो-खो चैंपियनशिप
19 वर्ष में अवध इंटरनेशनल 14 वर्ष में एमआरडी चैंपियन
वाईवीएम और आई एम ए को तीसरा स्थान

अयोध्या। डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन विद्यालय क्रीड़ा समिति के संयुक्त तत्वाधान में शांति सिंह मेमोरियल जिला खो-खो चैंपियनशिप बालक वर्ग मैं मंगलवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में 19 वर्ष बालक में अवध इंटरनेशनल में एमआरडी को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष बालक वर्ग में एमआरडी ने अवध इंटरनेशनल स्कूल को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।
डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीडा संस्थान मकबरा में खेली गई जिला खो-खो चैंपियनशिप मे 19 वर्ष बालक एमआर डी और वाईवीएम के बीच खेले गए मुकाबले मैं एमआरडी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वाईपीएम को चार के मुकाबले 5 अंकों से पराजित कर 3 अंक अर्जित किया। अवध इंटरनेशनल स्कूल और वाईवीएम के बीच खेले गए मुकाबले में अवध इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वाईवीएम को तीन के मुकाबले 5 अंकों से पराजित कर 3 अंक अर्जित किया एक अन्य मुकाबले में अवध इंटरनेशनल स्कूल ने एम आई डी को 5 के मुकाबले 13 अंकों से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया 3 अंकों के साथ एमआरडी दूसरे स्थान पर रही 1 अंक के साथ वाईवीएम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष बालक के अंतर्गत खेले के मुकाबले मे डीआरएम और अवध इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेले गए मुकाबले में अवध इंटरनेशनल स्कूल में 4 अंक से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया आई एम ए और एम आर डी पब्लिक स्कूल के बीच खेले गए मुकाबले मे एमआरडी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 अंकों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। राजकरण इंटर कॉलेज और अवध इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेले गए मुकाबले में अवध इंटरनेशनल स्कूल चार अंको से विजई रहा। अवध इंटरनेशनल स्कूल आर एमआरडी डी के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय में दोनों टीमें छह -छह अंको की बराबरी पर रही आते समय में खेले गए मुकाबले में एमआरडी की टीम एक अंक से जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर एचपी सिंह जिला खो-खो संघ के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय विद्यालय क्रीडा संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र पाल विद्यालय क्रीडा समिति के संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह तलवारा संघ के सचिव विजेंद्र सिंह खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में संतोष कुमार सिंह टेक्निकल चेयरमैन बृजेंद्र प्रताप सिंह मोनू कुमार अतुल सिंह अनुज विश्वकर्मा कंचन सिंह प्रीति सिंह विधि तृप्ति अदबिया नीलम निषाद मुस्कान ऋषि का ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के अंत में जिला खो-खो संघ के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने सब का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here