आज की प्रमुख खबरे आज का उजाला स्पेसल
*📰HEADLINES*
💠रूस ने यूक्रेन के दो प्रांतों लुहांस्क-डोनेस्टक को स्वतंत्र देश घोषित कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन बोले- ‘रूस के इतिहास से जुड़ा है डोनबास, यूक्रेन रूस का अभिन्न हिस्सा’
💠दिल्ली- यूक्रेन संकट पर यूएनएससी की बैठक, भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति का बयान, यूक्रेन की सीमा पर बढ़ता तनाव चिंतनीय-तिरुमूर्ति, यूक्रेन में शांति बहाली जरूरी है- तिरुमूर्ति, भारत शांति से समझौते के पक्ष में- तिरुमूर्ति, नागरिकों की सुरक्षा आवश्यक है- तिरुमूर्ति, भारतीयों की सलामती प्राथमिकता है-तिरुमूर्ति।
💠दिल्ली- यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति से की बात, जो बाइडेन के साथ मौजूदा घटनाओं पर चर्चा की, चर्चा में यूके के प्रधानमंत्री के साथ योजना पर बात हुई, व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत की पुष्टि की।
💠दिल्ली- टाटा बनाम साइरस मिस्त्री विवाद फिर खुलेगा, SC पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करने को तैयार, पुनर्विचार याचिका पर 9 मार्च को होगी सुनवाई, खुली अदालत में होगी मामले की सुनवाई।
💠भारतीय क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा को एक पत्रकार द्वारा धमकाए जाने के मामले कि होगी जांच। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इस मामले में तुरंत जांच करने की मांग की है।
💠मणिपुर : विधानसभा चुनावों से पहले हुआ IED विस्फोट; PREPAK ने ली जिम्मेदारी💠भारतीय नौसेना की 12वीं फ्लीट रिव्यु में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संग राजनाथ सिंह हुए शामिल💠कर्नाटक हिजाब विवाद: शिमोगा में हुई बजरंग कार्यकर्ता हर्षा की हत्या पर NIA की जांच की मांग
💠पेगासस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की नियुक्त समिति ने दाखिल की अंतरिम रिपोर्ट; 23 फरवरी को होगी सुनवाई
💠जाति आधारित जनगणना से समाज के सभी वर्गों को होगा फायदा, जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे: नीतीश कुमार
💠भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने तीन सहकारी बैंकों पर कुल पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर लगाया गया है।
💠गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 347 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 12,20,909 हो गए। वहीं छह और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,902 हो गई है।
💠केरल में कोविड-19 के 4,069 नये मामले, संक्रमण से 128 लोगों की मौत
💠हिजाब एक आवश्यक धार्मिक परंपरा नहीं: कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय में कहा
💠सोनू सूद पर मतदान के दिन ‘वोटरों को प्रभावित करने’ का आरोप; केस दर्ज