करनैलगंज(गोंडा)। नमो नमो मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। सोमवार को नमो नमो मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती एंव बैनर लेकर विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज के तुलसी इंटर कालेज से धौरहरा चौराहा, पिपरी सहित तमाम गांवों में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। कार्यकाताओं ने मतदाताओं से कहा कि 27 फरवरी को सब काम छोड़कर सबसे वोट करना हैं, सभी लोग वोट जरूर करें मतदान आपका अधिकार ही नहीं बल्कि आपका कर्तव्य भी है। रैली में दीपक तिवारी, संतोष निषाद, सविता मिश्रा, सीमा अवस्थी, मंजू देवी, कुसमा, चांदनी, आरती, सुरेश कुमार मिश्रा, राजकुमार पाठक, बृजभूषण शुक्ला, सुधांशु शुक्ला, रामनाथ द्रिवेदी, रमेश कुमार निषाद सहित तमाम कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी शामिल रहे।