आदर्श आचार्य संहिता के मद्देनजर लग्जरी गाड़ियों की हो रही ताबड़तोड़ चेकिंग
करनैलगंज(गोंडा)। चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर गोंडा लखनऊ मार्ग सहित मुख्य मार्गों पर पुलिस की ताबड़तोड़ चेकिंग लगातार जारी है। रविवार को भी गोंडा व बहराइच जिले के सीमा पर ग्राम छितौनी चौराहे के निकट पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सभी छोटे वाहनों की तलाशी कराई गई और वाहन में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान, चुनाव प्रचार सामग्री या अन्य प्रतिबंधित सामग्री न हो इसके लिए वाहनों को रोक कर चेक किया गया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस ने यह अभियान चलाया। जिसमें तमाम वाहनों को चेक किया गया। इस मौके पर एसएसटी टीम व एफएसटी टीम के प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज भंभुआ समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।