आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल

0
463

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी का आरोप पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास मुकदमा हो दर्ज

 

करनैलगंज(गोंडा)। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशाल सिंह के वाहन से पंपलेट बरामदगी के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने चार घंटे से अधिक समय तक बवाल काटा। मौके पर प्रत्याशी उनके समर्थक समर्थकों की पुलिस से तीखी झड़प, नोकझोंक, हाथापाई हुई। पुलिस ने प्रत्याशी के वाहन को मौके पर सीज किया और प्रत्याशी के वाहन को कोतवाली ले जाने का प्रयास किया जिसका भी जमकर विरोध हुआ। पुलिस ने जबरन वाहन को छुड़ाकर ले गई। वाहन न ले जाने की जिद दिखाते हुए प्रत्याशी ने कहा कि कोतवाली पुलिस तानाशाही रवैया अपना रही है पुलिस ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। उनके पैर पर गाड़ी चढ़ाई गई उन्हें चोट आई है। उसकी भी एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसी मांग को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक गाड़ी के सामने बैठे रहे। पुलिस ने उन्हें घसीटते हुए सड़क के किनारे किया पुलिस कर्मी किसी तरह गाड़ी को भगा कर ले गए। उसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, उस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प व हाथापाई हुई। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सड़क के किनारे कर दिया मगर पुलिस उनकी गिरफ्तारी में विफल रही। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हीरालाल, क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय भारी संख्या में पुलिस बल के साथ काफी देर तक प्रत्याशी को समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर प्रत्याशी व उनके समर्थक अपनी एफआईआर दर्ज कराने की जिद पर अड़े रहे। उसके बाद पुलिस और अधिकारी प्रत्याशी व उनके समर्थकों को मौके पर छोड़कर चलते बने। प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने चार घंटे तक जमकर बवाल काटा शाम 4 बजे से लेकर समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन धरना चलता रहा और अधिकारी व पुलिसकर्मी मौके से चले गए। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वाहन से बरामद पंपलेट व प्रत्याशी के वाहन को सीज कर दिया गया है। चुनाव आचार संगीता के मद्देनजर रोड जाम करने एवं धरना प्रदर्शन करने के मामले में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here